घर बैठे महिलाओ के लिए जॉब : हमेशा से ही महिलाओ को हर काम में काम आँका जाता हैं चाहे महिला नौकरी पेशा हो या घर की घरेलू महिला जिस पर पुरे घर की जिम्मेदारी का बोझ डाल दिया जाता हैं।
आइये जानते हैं महिलाओ के लिए ऐसे काम जो घर बैठे आसनी से महिला कर के बहुत सरे पैसे कमा सकती हैं और साथ ही अपनी एक पहचान भी बना सकती हैं।
Table of Contents
घर बैठे महिलाओ के लिए जॉब 10 तरीके
महिला को उसके हिस्से का सम्म्मान और पैसा नहीं मिल पता आज के इस युग में हर महिला अपनी योग्यता के अनुसार घर से ही आसान तरीको से अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकती हैं।
घर से ही अपने परिवार के साथ साथ अपना काम भी और अपना नाम भी बना सकती हैं।
सोशल मीडिया मैनेजर
आज कल बहुत सारी कंपनी को घर बैठे सोशल मीडिया कंपनी में लोगो की जरुरत होती हैं जो की इनके सोशल मीडिया अकाउंट को अच्छी प्लानिंग और डिजिटल मार्केटिंग के नए नए तरीको से आगे ले जा सके।
महिलाओ के लिए ये जॉब एक अच्छा विकलप हो सकता हैं आप घर से ही इनके ऑनलाइन अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि।हर प्रोजेक्ट के या महीने के हिसाब से भी ये करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट
वर्चुअल असिस्टेंट बनकर आप किसी भी कंपनी के साथ काम कर सकते हैं।
इसमें आपको कंपनी का ईमेल मैनेज करना होगा ,मीटिंग का शेडूल बनाना होगा ,डाटा एंट्री करनी होगी,क्लाइंट्स के कॉल्स का जबाब , क्लाइंट्स के मस्सजेस का जबाब देना होगा।
आप घर से आसानी से 2 से 3 घंटा काम कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। साथ ही आपको अच्छा अनुभव भी होगा इस काम का।
ई-बुक लिखे
आप को लिखना बहुत पसंद हैं तो आज कल इस डिजिटल युग में लोगो को ईबुक पड़ना बहुत पसंद हैं आप अपनी कहानियाँ ,या अगर आप किसी क्लास के पाठ के बारे में विस्तार से और अपनी सरल भाषा में लिखते हैं।
और इस बुक को ऑनलाइन जाकर ऐमज़ॉन किंडल और गूगल बुक्स में पब्लिश कर सकते हैं इससे भी आपको बहुत अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलेगा और साथ ही में आपकी एक अलग पहचान भी बन जाएगी ।
इवेंट प्लानर
हर महिला में अलग ही हुनर होता हैं जैसे वह अपने घर को सजाना और अच्छे से व्यवस्तिथ करके रखना जानती हैं.
वैसे ही आप अपने घर के आस पास ,या अपने फॅमिली के लोगो के बर्थडे पार्टी ,मैरिज अनिवर्सरी ,अन्नप्राशन ,छोटे छोटे इवेंट को सुंदर और व्यवस्थित करके ,कैटरिंग करके ,सजावट करके कस्टमर की जरूरतों को समझ कर उनका इवेंट प्लान कर सकते हैं।
और साथ ही अपने काम को सोशल मीडिया में डाल कर और काम ले सकते हैं। इसे आपका अनुभव भी बड़ेगा और साथ ही अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटर
अगर आपको लिखना पसंद हैं तो आप किसी भी कंपनी के लिए कंटेंट लिख सकते हैं इसके लिए आपकी कंप्यूटर की जानकारी और स्पीड अच्छी होनी चाहिए।
आप आसानी से वेबसाइट कंटेंट , ब्लॉग राइटिंग , सोशल मिडिया कंटेंट , ऐड कंटेंट , आदि लिख कर महीने के बहुत अच्छे पैसे कमा सकती हैं।
आपको बहार जाने की भी जरुरत नहीं घर बैठे जॉब सकते हैं आपको सर लैपटॉप या कंप्यूटर की जरुरत होगी।
हस्तनिर्मित विक्रेता
महिलाओ को आर्ट का शौक होता हैं आप अपने इस हुनर को अपने काम में बदल कर बहुत पैसे कमा सकते हैं।
जैसे आपको प्लैन सिल्क की साडी ,कॉटन के कपड़ों पर सुन्दर सुंदर कलरफुल डिजाइन बनाकर,पीतल के बरतनों पर सुन्दर सुन्दर मंडला आर्ट बनाकर ,पोस्टर बनाकर , उन्हें ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्टर करके बेच सकते हैं।
और अपनी एक छोटी सी कंपनी का नाम रखकर वेबसाइट बनाकर सेल करके महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल
आज कल ऑनलाइन का ज़माना चल रहा हैं जहा लोग घर बैठे बैठे सामान खरीदना पसंद करते हैं।
महिलाये आसनी से अपनी एक वेबसाइट बनाकर घर बैठे डिज़ाइनर कपड़े ,आर्टिफिशियल गहने ,मेकअप प्रोडक्ट ,परफ्यूम ,अचार ,मेहन्दी ,होममेड क्रीम आदि ऑनलाइन सेल कर सकती हैं।
मीशो , अमेज़न , फिल्पकार्ट आदि पे जाकर खुद को रेजिस्ट्रेड करे और खुद का ब्रांड बनाये महीने के लाखो रुपये कमाए ।
रेजिन पेंटिंग विक्रेता
आज कल ट्रेंड में रेजिन पेंटिंग बहुत जायदा चल रही हैं ये पेंटिंग बहुत ही चमकीली और शाइनी और ग्लॉसी लुक की होती हैं महिलाये घर से ही अलग अलग तरह की छोटी और बड़ी पेंटिंग बनाकर सेल कर सकती हैं।
आज कल लोग अपने बच्चो के हैंड और फुट प्रिंट भी इस पेंटिंग के जरिये बनवाते हैं।
महिलाये अपनी शादी के कलीरे ,चूड़ियां और जयमाला भी इस रेजिन पेंटिंग के साथ एक नए लुक में बनवाते हैं और इसके लिए बहुत अच्छे पैसे भी देते हैं आप अपनी एक ब्रांड बनाकर और वेबसाइट बनाकर इस्को सेल कर के महीने के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
टैरो कार्ड रीडर
आज कल लोगो की समस्याए बहुत बढ़ती जा रही हैं। लोग ऑनलाइन टैरोकार्ड रीडर ढूँढ़ते हैं।
आप टैरो कार्ड का कोर्स करके अपनी एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर या किसी भी एस्ट्रोलॉजी वेबसाइट कंपनी एस्ट्रोसेज,पंडित जी अप , में रजिस्टर होकर घर से बैठे बैठे लोगो से वीडियो कॉल पर कनेक्ट होकर महीने के बहुत सरे पैसे कमा सकते हैं।
आपको लोगो की ब्लेसिंग भी मिलेगी और साथ में आप पैसे भी कमा लोगे ।
ऑनलाइन ट्यूटर
घर से ही आप इंटरनेट के माध्यम से आसानी से स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं। किसी भी ऑनलाइन होकर आप किसी भी एक से बारहवीं क्लास के बच्चो को वीडियो कॉल्स ,ज़ूम एप्प से क्लासेज दे सकते हैं।
आप चाहे पर क्लास अपना पेमेंट ले या महीने का भी पैसा ले सकते हैं पर सब्जेक्ट के हिसाब से भी पैसे कमा सकते हैं।
आप अपनी योग्यता के अनुसार मेकअप कक्लासेज ,पेंटिंग क्लासेज ,कुकिंग क्लासेज योगा क्लासेज ,फिटनेस क्लासेज , आदि दे सकते हैं और पैसे भी अपने हिसाब से तय कर सकते हैं।
Also Read
- Indian Coast Guard Recruitment: असिस्टेंट कमांडेंट( GD) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, फॉर्म भरना शुरू
- HPPSC Recruitment for Environment Officer 2024 : पर्यावरण अधिकारी की भर्ती, सैलरी Rs.1,54,300 तक
- IIFCL Assistant Manager Recruitment 2024 : अस्सिटेंट मैनेजर्स की भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 40 पदों पर होगी भर्ती
- SSC Calendar 2025-26 : SSC का एग्जाम कैलेंडर हुआ जारी, PDF में देखे डिटेल्स
- Nainital Bank Recruitment : नैनीताल बैंक में निकली क्लर्क की भर्ती, जाने क्या है योग्यता, सैलरी, उम्र की सीमा , कैसे करे आवेदन
- GIC Recruitment Assistant Manager Qualification : आवेदन करने से पहले जान ले क्या है GIC असिसटेंट मैनेजर के लिए क्वालिफिकेशन
- सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, जाने सरल तरीके से
- Supreme Court of India Recruitment : सुप्रीम कोर्ट में निकली पर्सनल अस्सिटेंट की भर्ती, वेतन ₹44900/- तक
- AIASL Recruitment : एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड में निकली 10th पास महिला और पुरुषो के लिए भर्ती
- Odisha Police Admit Card 2024 : ओड़िसा पुलिस कांस्टेबल के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहाँ से करे डाउनलोड
- India Post Group C Recruitment : भारतीय डाक विभाग में निकली 10 वी पास ड्राइवर के लिए भर्ती
- Rajasthan Aaganwadi Worker 118 Recruitments 2024 : आँगनवाड़ी सहायक और सहायिका का आवेदन हुआ शुरू, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन
2 thoughts on “घर बैठे महिलाओ के लिए जॉब करके पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके 2025 में”