सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, जाने सरल तरीके से

By Navnit Kumar

Updated On:

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना 250 : भारत सरकार ने बालिकाओ के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई हैं भारत के हर बालिकाओ के माता -पिता अपनी छमता के अनुसार बैंक में खाता खुलवा कर हर साल पैसे जमा कर सकते हैं।

यह योजना बालिकाओ के लिए बहुत अच्छी योजना हैं। इस योजना में आपको सरकार रेट ऑफ़ इंटरस्ट बहुत अच्छा दे रही हैं।

आइये जानते हैं की सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार ने बालिकाओ के लिए बनाई हैं ये योजना हर उस बालिका के लिए हैं जिनको अपना भविष्य अच्छा करना हैं। इस योजना में हर माता -पिता अपनी बेटियों के नाम से 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

इस योजना में निवेश करने पर कोई रिस्क नहीं है और इस पर रीटर्न भी फिक्स्ड है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स देने होंगे ।

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका के माता – पिता का आधार कार्ड
  • माता – पिता बैंक में खाता विवरण
  • बालिका का निवासी प्रमाण पत्र
  • बालिका का पासस्पोर्ट् साइज की फोटो
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए उम्र

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बालिकाओ की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

अगर हम प्रति माह ₹250 जमा करते है तब यह राशि सालाना के हिसाब से ₹3000 होता है। वर्तमान में ब्याज 8.2 % है और इस राशि पर चक्रवृद्धी ब्याज मिलता है।

इसके अनुसार Sukanya Samriddhi Yojana Calculator  पर हम देख सकते है की सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये जमा करने पर 14 वर्ष के बाद आपको 18 वर्ष में लगभग ₹101002.79 मिलेगा।

इसका मतबल हमारा मूलधन ₹ 42000 होगा।

इसी राशि को अगर हम 21 साल होने पर निकलते है तब यह राशि ₹127942.60 हो जाएगी।

नीचे साल के हिसाब से कुल राशि दी गई है।

YearAnnual Investment (₹)Total Deposits (₹)Interest Earned (₹)
Year-End Balance (₹)
1300030000.003000.00
230006000246.006246.00
330009000512.179758.17
4300012000800.1713558.34
53000150001111.7817670.13
63000180001448.9522119.08
73000210001813.7626932.84
83000240002208.4932141.33
93000270002635.5937776.92
103000300003097.7143874.63
113000330003597.7250472.35
123000360004138.7357611.08
133000390004724.1165335.19
143000420005357.4973692.68
150420006042.8079735.48
160420006538.3186273.79
170420007074.4593348.24
180420007654.56101002.79
190420008282.23109285.02
200420008961.37118246.39
210420009696.20127942.60

सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि

सुकन्या समृधि योजना में बालिका के 15 साल तक पैसे जमा कर सकते हैं, और जमा किये पैसे को 21 साल के बाद निकल सकते हैं।

Also Read

केवल 1000 रूपये से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करें बेटियों के लिए निवेश, अब होगा बेटियों का भविष्य सुरक्षित

यूपी सरकार बालिकाओ दे रही है 25000 रूपये, जाने कौन कर सकते है आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navnit Kumar

Navnit Kumar loves to write about Jobs, Business Ideas and finance since 6 years and writng for Blogs and News. He is also author of Book "Any Body Can Trade" Which is available on Amazon. Any kind of Feedback contact us at navnitd2d@gmail.com

Leave a Comment