Ladli Behna Yojana : 1250/- प्रति माह सरकार दे रही है, आसान भाषा में समझो लाड़ली बहना योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार महिलाओं को दे रही 1250/- प्रति माह। लाड़ली बहना योजना के अनुसार मध्य प्रदेश की महिलओं को सरकार आत्मनिर्भर बनने के लिए 1250 /- प्रति माह का योगदान दे रही है।

आइये जानते है की क्या है Ladli Behna Yojana और कैसे कहाँ इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

CM Ladli Behna Yojana

मध्य प्रदेश के सरकार ने महिलओं का ध्यान रखते हुए 1250 /- प्रति माह CM Ladli Behna Yojana के तहत डायरेक्ट महिलओं के खाते में ट्रांसफर करेगी।

28 जनवरी 2023 को यह योजना लागु किया गया। यह योजना महिलाओं के स्वास्थय, आर्थिक स्तिथि के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गया है।

इस आर्टिकल के माधयम से इस योजना सम्बंधित सारी जानकारी दी जाएगी, इस लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और आवेदन करें।

Ladli Behna Yojana Overview

Ladli Behna Yojana Forकेवल विवाहित महिलाओं के लिए
Age Limit21 वर्ष से लेकर 60 तक
Stateमध्य प्रदेश
Yojana AmountRs. 1250 /- प्रति माह
Official websiteClick here

Ladli Behna Yojana Eligibility

मध्य प्रदेश के लाड़ली बहना योजना के लिए कुछ आवशयक योग्यता भी चाहिए। आवश्यक योग्यता नीचे दिया हुआ है ;-

  • लाड़ली बहना योजना के लिए महिला का मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी होना चाहिए ।
  • महिला को विवाहित होना चाहिए , जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित है।

आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

Ladli Behna Yojana Age limit

लाड़ली बहना योजना के लिए महिला का उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से कम होना चाहिए।

Ladli behna yojana document

लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदक महिला के पास निम्न लिखित डॉक्यूमेंट होना चाहिए :-

  • समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • समग्र पोर्टल में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता महिला का स्वयं का बैंक में खाता होना अनिवार्य है। * संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा
  • महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी (DBT) सक्रिय होना चाहिए |

लाड़ली बहना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 

योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है

Ladli Behna Yojana Online Apply

आवेदन करने की प्रक्रिया– इस योजना के तहत आवेदिकाओं को पहले से फॉर्म भरने होंगे। यह फॉर्म प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र से लिया जा सकता है।

  • भरा हुआ फॉर्म प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय के द्वारा वेरीफाई के बाद ऑनलाइन एंट्री होगी।
  • फॉर्म को ऑनलाइन कैम्‍प प्रभारी के द्वारा किया जाएगा।
  • फॉर्म के भरे जाने का पुष्टि प्रमाण पत्र कैंप पर ही मिल जायेगा।
  • इसके साथ ही मोबाइल पर फॉर्म भरे जाने का नोटिफिकेशन मिल जायेगा।
  • लाड़ली बहना योजना आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी, किसी भी महिला से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • आवेदक महिला को फॉर्म भरते समय उपलब्ध होना पड़ेगा। महिला का लाइव फोटे भी लिया जाएगा।

आवदेकों से अनुरोध है फॉर्म भरते समय सभी जरुरी दस्तावेज ले कर जाएँ ।

Ladli Behna yojana online form

इस योजना का फॉर्म प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है। फिर योजना फ्रॉम को नजदीकी प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी पर जमा किया जा सकता है।

CM Ladli Behna Yojana List Check Online

इस योजना के लाभार्थी की लिस्ट देखने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx पर जाएं। जहाँ पर दर्ज मोबाइल नंबर का डिटेल डालकर लिस्ट को देख सकते है।

Ladli Behna Yojana Payment Status

इस योजना के लाभार्थी “राशि कबआएगी” या “आ गया” है की स्तिथि जाने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in/LBYApplicationStatus.aspx पर जाएँ। फिर दर्ज मोबाइल नंबर का डिटेल डालकर लिस्ट को देख सकते है।

FAQS


लाडली बहना योजना ऑनलाइन कैसे भरें?

लाडली बहना योजना फॉर्म प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र पर भरा जायेगा।


लाडली फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करें?

लाडली फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करने के लिए देखने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx पर जाएं।

लाडली बहना योजना में ऐज लिमिट क्या है ?

लाडली बहना योजना के लिए ऐज लिमिट 21 वर्ष पूरा कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम होना चाहिए ।

Also read

Bihar Udyami Yojana : उद्यमी योजना के तहत पाए 10 लाख तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now