---Advertisement---

Uttarakhand Teacher Vacancy 2024 : उत्तराखंड में निकली 1544 पदों पर सहयक अध्यापक की भर्ती

By Navnit Kumar

Updated On:

Uttarakhand Teacher Vacancy 2024
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Uttarakhand Teacher Vacancy 2024 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने 1544 पदों पर सहयक अध्यापक की भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी किया है.

यह उत्तराखंड के टीचरों के लिए सरकारी नौकरी का एक अच्छा अवसर है।

इस नोटिफकेशन के अनुसार 22 मार्च 2024 से लेकर 12 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आइये जानते है की क्या है Uttarakhand Teacher Vacancy 2024 और कब कैसे इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

Uttarakhand Teacher Vacancy 2024

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC ने 1544 पदों पर दो अलग अलग जिलों में भर्ती निकाली है.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई 22 मार्च से लेकर 12 अप्रैल 2024 तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

इस आर्टिकल में आपको इस Uttarakhand Teacher Vacancy 2024 के लिए योग्यता , उम्र की सीमा, एप्लीकेशन फीस , कैसे आवेदन करे के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Educational Qualification

  • सहयक अध्यापक LT के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त संसथान से स्नातक होना अनिवार्य है.
  • अध्यपक के इस पद के लिए आवेदक को बी एड या LT टीचर की डिप्लोमा होना चाहिए।
  • अप्लाई करने से पहले CTET या UTET होना चाहिए।

Age

उत्तराखंड के इस टीचर पद के भर्ती के लिए आवेदक का उम्र 21 साल से लेकर 42 साल तक होना चाहिए।

उम्र के गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।

Application Fees

आवेदन करने के लिए OBC /General /unreserved को Rs 300/-, SC/ST /EWS और Divyang Rs 150 /- तथा उत्तराखंड के Orphan के लिए कोई फीस नहीं है.

यह फीस आवेदक को ऑनलाइन जमा करना होगा।

OBC /General /unreservedRs 300/-
SC/ST /EWSRs 150 /-
DivyangRs 150 /-
OrphanRs 00

Salary

उत्तराखंड के सहायक टीचर पद पर चयनित उम्मीदवारों को Rs 44, 900 /- से Rs 1, 42, 400 लेवल 07 के अनुसार वेतनमान दिया जायेगा।

How to apply for Uttarakhand Teacher Vacancy 2024

  • Uttarakhand Teacher Vacancy 2024 के लिए आवेदक को www.sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
  • जानकरी के लिए बता दे की इस भर्ती को केवल उत्तराखंड के निवासी ही आवेदन कर सकते है.
  • आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े फिर आवेदन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navnit Kumar

Navnit Kumar loves to write about Jobs, Business Ideas and finance since 6 years and writng for Blogs and News. He is also author of Book "Any Body Can Trade" Which is available on Amazon. Any kind of Feedback contact us at navnitd2d@gmail.com

---Advertisement---

2 thoughts on “Uttarakhand Teacher Vacancy 2024 : उत्तराखंड में निकली 1544 पदों पर सहयक अध्यापक की भर्ती”

Leave a Comment