Bank Jobs : बैंक में निकली 1000 सेल्स एंड ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव की भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

By Navnit Kumar

Published On:

Bank Jobs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Jobs : आईडीबीआई बैंक ने 1000 सेल्स एंड ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव की भर्ती का नोटिफकेशन जारी किया है। इस नोटिफकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर 2024 से लेकर 16 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।

आइये जानते है की इस पद के लिए आईडीबीआई बैंक के इस भर्ती में कौन कैसे आवेदन कर सकता है।

1000 सेल्स एंड ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव की भर्ती

आईडीबीआई बैंक 1000 सेल्स एंड ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव की भर्ती की भर्ती लेने जा रही। इस भर्ती का नोटिफकेशन 6 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। यह भर्ती कोंट्राक्टुअल बेसिस पर ली जाएगी।

इस आर्टिकल के माध्यम से इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी दी जाएगी, इस लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इसके साथ ही इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफकेशन आर्टिकल के अंत में दिया गया है उसे ध्यान से पढ़ कर ही आवेदन करे।

Educational Qualifications

आईडीबीआई बैंक के सेल्स एंड ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव (ESO) के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संसथान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए।

Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 20 लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

Salary

चयनित उम्मीदवारों को पहले साल 29,000 का वेतन दिया जायेगा। दूसरे साल 31 ,000 का वेतन दिया जायेगा।

Application Fee

इस बैंक में भर्ती के आवेदन करने के लिए फीस ऑनलाइन जमा करना होगा। फीस श्रेणी के हिसाब से नीचे दिया हुआ है।

General और OBCRs.1050/
EWS/SC/ST/ PWDRs. 250/-

Important Dates

Important DatesDates
आवेदन ऑनलाइन शुरू होने की तिथि7 नवंबर 2024
आवेदन ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि16 नवम्बर 2024
परीक्षा की तिथि 1 दिसंबर 2024

How to Apply

आईडीबीआई बैंक के सेल्स एंड ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव (ESO) के लिए आवेदक को बैंक के आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा फिर “CAREERS/CURRENT OPENINGS” पर क्लिक करना होगा।

फिर एक लिंक “Recruitment of Executives – Operationsand Sales (ESO)” पर जा कर “APPLY ONLINE” पर क्लीक करके इस भर्ती को अप्लाई कर सकते है।

आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़े फिर अप्लाई करे। ऑफिसियल नोटिफकेशन नीचे दिया गया है।

Notifcation PDFClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Apply OnlineClick Here (7 नवम्बर 2024 से )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navnit Kumar

Navnit Kumar loves to write about Jobs, Business Ideas and finance since 6 years and writng for Blogs and News. He is also author of Book "Any Body Can Trade" Which is available on Amazon. Any kind of Feedback contact us at navnitd2d@gmail.com

Related Post

Leave a Comment