Central Bank SO Vacancy : सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्पेशल ऑफिसर्स की भर्ती का नोटिफकेशन जारी किया है, इस भर्ती के नोटिफकेशन के अनुसार 235 पदों पर बहाली की जाएगी। बैंक में काम करने को इच्छुक उम्मीदवार 18 नवंबर 2024 से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
आइये जानते है की क्या है Central Bank SO Vacancy और जाने क्या है एलिजिबिलिटी, कैसे करे आवेदन और कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि।
Table of Contents
सेंट्रल बैंक भर्ती 2024 | Central Bank SO Vacancy
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्पेशल ऑफिसर्स के लिए ऑनलाइन भर्ती शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में चीफ मैनेजर्स समेत स्पेशल ऑफिसर्स की भर्ती की जा रही है। यह भर्ती 235 अलग अलग पदों पर भर्ती ली जाएगी।
इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी विस्तार से दी जाएगी इस लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
Central Bank SO Vacancy का आधिकारिक नोटिफकेशन आर्टिकल के अंत में दिया गया है।
Central Bank SO Eligibility
Central Bank So Education Qualification
इस भर्ती के लिए B.E. / B. Tech. in Computer Science / Computer Applications / Information Technology / Electronics /
Electronics & Telecommunications / Electronics & Communications / MCA जैसी डिग्री की आवशयकता होगी। पूरी जानकारीक के लिए ऑफिसियल नोटिफकेशन को देखे।
Central Bank of India SO Age Limit
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्पेशल ऑफिसर्स के उम्र की सीमा अधिकतम 40 वर्ष तक है। इस के साथ ही सरकारी नियम अनुसार उम्र छूट भी दी जाएगी।
Scale | Age Range | Minimum Experience |
---|---|---|
IV | 34 – 40 Years | Minimum 8 Years |
III | 30 – 38 Years | Minimum 6 Years |
II | 27 – 33 Years | Minimum 4 Years |
I | 23 – 27 Years | Minimum 2 Years |
Central Bank of India SO Application Fees
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्पेशल ऑफिसर्स आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फीस भी जमा करना होगा जो की नीचे दिया गया है।
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
---|---|
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार/महिला उम्मीदवार | ₹ 175/- + जीएसटी |
अन्य सभी उम्मीदवार | ₹ 850/- + जीएसटी |
Central Bank of India SO Important Date
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की स्पेशल ऑफिसर्स आवेदन करने अंतिम तिथि 03 दिसंबर 2024 तक है। आवेदकों से अनुरोध है की अंतिम तिथि से पहले आवदेन कर लें
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रारंभ तिथि | 18 नवंबर 2024 |
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि | 03 दिसंबर 2024 |
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि | 14 दिसंबर 2024 |
साक्षात्कार की संभावित तिथि | जनवरी 2025 का दूसरा सप्ताह |
How to apply Central Bank SO Vacancy 2024
Central Bank SO Vacancy को आवेदन करने के लिए ibps और सेंट्रल बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और वहाँ अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन भरे। आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़े फिर अप्लाई करें। Central Bank SO Vacancy का ऑफिसियल नोटिफकेशन नीचे दिया गया है।
Central Bank SO Important Links
DownLoad Central Bank SO Vacancy Notifcation PDF
Click Here to Apply Now Central Bank SO Vacancy
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट