लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड

By Navnit Kumar

Updated On:

लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड : अब आसानी से लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट से पा सकते है। लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश की सरकार ने 2007 में बालिकाओ के लिए शुरू की हैं। इस समाज में लड़कियों को हमेशा कम आँका गया हैं। इस समाज में लड़कियों को हमेशा एक नेगटिव सोच का सामना करना परता हैं। इस लिए सरकार ने लड़कियों को समाज में एक स्थायी जगह और लड़िकियो को पॉजिटिव सोच के साथ समाज में अपनी एक अच्छी पहचान मिले इस लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना चली हैं।

आइये जानते है की कैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें

लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड 2025

लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाये।
  • फिर नीचे दिए प्रमाण पत्र पर क्लिक करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर जो मोबाइल रजिस्टर है उस पर OTP आएगा।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें।

लाड़ली लक्ष्मी योजना क्या है

इस योजना के तहत लड़कियों के अच्छे भविस्य के लिए उनको राशि मिलेगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना लड़कियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करती हैं , इस योजना के तहत हर एक लड़की को जो इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं उसे पड़ने -लिखने के लिए सरकार आर्थिक रूप से मदद करेगी जिससे की हर लड़की अच्छे तरीके से पड़ लिख कर पाने पैरो पे सक्षम हो सके। लेकिन जो लड़किया स्कूल नहीं जा प् रही उस बालिका कोइस योजना से कोई लाभ नहीं मिल पायेगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लड़की के परिवार वालो को लड़की के शादी के वक़्त 1 लाख रूपये की धनराशि का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत लोगो की सोच में बहुत बदलाव आये हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब समाज में लड़की पैदा होने पर कोई अफसोस नहीं करता समाज की सोच बदल दी हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना कैसे आवेदन करें

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने पास के आगनबाड़ी या महिला बाल विकास कार्यालय जाकर आवेदन फॉर्म लाना होगा।
  • फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकरी आपको सही से भर देनी हैं साथ में मांगी गयी सारे दस्तावेज आपको फॉर्म के साथ जमा करना होगा। जमा रसीद जरूर लेना न भूले जिसमे आपकी आवेदन संख्या होगी।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  महिला और बाल विकास के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान बालिका और माता पिता का डॉक्मेंट अपलोड करें। फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी सही से भरे सेव पर क्लिक करे। फिर रिसिप्ट का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
  • बालिका का माता / पिता के साथ फोटो.
  • परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में).
  • सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
  • सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है.
लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड

लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाये।

  • फिर नीचे दिए प्रमाण पत्र पर क्लिक करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • फिर जो मोबाइल रजिस्टर है उस पर OTP आएगा।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लें।

Also Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navnit Kumar

Navnit Kumar loves to write about Jobs, Business Ideas and finance since 6 years and writng for Blogs and News. He is also author of Book "Any Body Can Trade" Which is available on Amazon. Any kind of Feedback contact us at navnitd2d@gmail.com

Related Post

Leave a Comment