UP Metro Rail Corporation Recruitment : उत्तर प्रदेश में निकली मेट्रो में भर्ती, आवेदन हुआ शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Metro Rail Corporation Recruitment : Lucknow Metro Rail Corporation LTD ( LMRC) ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी किया है और इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन 20 मार्च 2024 से शुरू हो चूका है.

Lucknow Metro Rail Corporation LTD ( LMRC) ने मैनेजर्स, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर्स, असिस्टेंट सेक्रटरी, पब्लिक रिलेशन, ऑफिस असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट, मेंटेनर अदि के पदों के लिए इस को निकाला है.

आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की क्या है UP Metro Rail Corporation Recruitment और इसके लिए कब, कैसे, अप्लाई कर सकते है।

UP Metro Rail Corporation Recruitment

उत्तर प्रदेश में UP Metro Vacancy 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के युवाओ के नौकरी पाने के यह एक सुनहरा अवसर हो सकते है. UP Metro में नौकरी करना एक गर्व की बात है. यह भर्ती बहुत सारी अलग अलग पदों के की जायेगी। इन पदों पर बहाली लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी।

इस आर्टिकल में सभी डिटेल्स उब्लब्ध कराई जाएगी, इस लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े फिर आवेदन करें।

UP Metro Rail Corporation Recruitment Educational Qualification

उत्तर प्रदेश मेट्रो में इस भर्ती के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग Educational Qualifcation निर्धारित के गई है. नीचे सभी पदों के नाम का के साथ Educational Qualifcation, Age Limit, Salary, नीचे दिया गया है.

Assistant Manager (Electrical)

Educational Qualification

असिस्टेंट मैनेजर्स इलेक्ट्रिकल के लिए आवेदक को BE/B.Tech in Electrical or Electrical & Electronics Engineering होना चाहिए।

Age Limit

इस पोस्ट के लिए आवेदक का कम से कम उम्र 21 साल और 28 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही उम्र में छूट नियम अनुसार दिया जायेगा।

Assistant Company Secretary

असिस्टेंट कंपनी सेक्रटरी के लिए आवदेक को Member of Company Secretaries of India होना चाहिए।

Age Limit

असिस्टेंट कंपनी सेक्रटरी के लिए पोस्ट के लिए आवेदक का कम से कम उम्र 21 साल और 28 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही उम्र में छूट नियम अनुसार दिया जायेगा।

UP Metro Rail Corporation Recruitment Application Fees

UP Metro Rail Corporation Recruitment के लिए आवेदक को ऑनलाइन फीस जमा करना होगा। इसके लिए फीस 1180/- प्लस GST OBC और Gen श्रेणी को देना होगा।

SC/ST के लिए 826 प्लस GST टैक्स जमा करना पड़ेगा।

How Apply UP Metro Rail Corporation Recruitment

Lucknow Metro Rail Corporation LTD ( LMRC) के लिए आवेदक को www.uprail.com पर जाकर करियर सेक्शन पर जाकर आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने से पहले आधिकारिक सुचना को ध्यान से पढ़े फिर आवेदन करें।

Important Dates

Date of issue 13 March 2024

Online registration start : 20 March 2024

Last date :19 April 2024

Dates for download admit card : 30 April 2024

Date of Exam : 11 May to 15 May 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment