JK High Court Recruitment : जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने लिफ्ट ऑपरेटर, गार्डेनर और पंप ऑपरेटर की भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त 2024 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
आइये जानते है की क्या है JK High Court Recruitment और कौन कैसे इसके लिए आवेदन कर सकता है। \
Table of Contents
JK High Court Recruitment 2024
जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने अलग अलग पदों के लिए नोटिफकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफकेशन के अनुसार 25 पदों पर लिफ्ट ऑपरेटर, गार्डेनर और पंप ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी। इस आर्टिकल में JK High Court Recruitment संबधित सारी जानकारी दी जाएगी। इस लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
JK High Court Recruitment 2024 Eligibility
लिफ्ट ऑपरेटर
लिफ्ट ऑपरेटर के लिए मैट्रिकुलेशन और ITI में पास होना चाहिए
गार्डेनर
लिफ्ट ऑपरेटर के लिए मिडिल पास होना चाहिए।
पंप ऑपरेटर
पंप ऑपरेटर के लिए मैट्रिकुलेशन और ट्रेड में अनुभव होना चाहिए।
Age Limit
Category | Age Limit |
---|---|
General | 18-40 वर्ष |
OBC/SC/ST | 43 वर्ष |
Dates
आवेदन शुरू | 1 अगस्त 2024 |
अंतिम तिथि | 10 अगस्त 2024 |
Application Fees
JK High Court Recruitment 2024 के इस भर्ती के लिए आवेदक को ऑनलाइन Rs 200/- फीस जमा करनी होगी।
How to Apply
जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट, लिफ्ट ऑपरेटर, गार्डेनर और पंप ऑपरेटर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट ibtexamination.com/JKHC4of2024rrRC/ पर जा कर अपना आवेदन कर सकते है।
ध्यान रहिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तक है। आवेंदन करने से पहले ओफिसिअल नोटिफिकेशन जरुरु देखे जो की नीचे दिया हुआ है।
JK High Court Recruitment 2024 Notifcation
FAQS
JK High Court Recruitment 2024 अंतिम तिथि क्या है ?
जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में लिफ्ट ऑपरेटर, गार्डेनर और पंप ऑपरेटर के लिए
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 तक है।
JK High Court Recruitment 2024 की आवेदन फीस कितनी है ?
जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट में लिफ्ट ऑपरेटर, गार्डेनर और पंप ऑपरेटर के भर्ती के लिए फीस Rs 200/- है।
Village pravin chak district Patna state Bihar pincode 803201