Bhartiya Aviation Services Recruitment : भारतीय एविएशन सर्विस ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है , इसके अनुसार कस्टमर सर्विस एजेंट और लोडर और हाउस कीपिंग के लिए भर्ती ली जाएगी।
आइये जानते है की क्या है Bhartiya Aviation Services Recruitment और कैसे इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
Bhartiya Aviation Services Recruitment

Bhartiya Aviation Services Recruitmen भारतीय एविएशन सर्विस 10 वी और 12 वी पास के लिए भर्ती निकली है , इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्प्लकेशन भरना होगा। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर 2024 तक करना होगा।
Educational Qualifications
Customer Service Agent (CSA) के लिए आवेदक को 12 पास होना चाहिए। लोडर और हाउस कीपिंग के लिए केवल 10 वी पास होना चाहिए।
Age Limit
कस्टमर सर्विस एजेंट के लिए आवेदक का उम्र 18 से 28 वर्ष तक होना चाहिए। लोडर और हॉउसिंग कीपिंग के लिए उम्र 18 से 33 वर्ष तक होना चाहिए । इसके साथ ही उम्र में छूट सरकारी नियम अनुसार दिया जायेगा।
Application Fees
कस्टमर सर्विस एजेंट के लिए जनरल, obc, sc, st के लिए एप्लीकेशन फीस 380+ gst है। लोडर और हाउसकीपिंग के लिए जनरल, obc, sc, st के लिए एप्लीकेशन फीस 340+ gst है।
Important Dates
Bhartiya Aviation Services Recruitment के लिए आवेदक 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इन पदों के एग्जाम 01/12/2024 से 08/12/2024 तक लिए जायेंगे।
Salary
Customer Service Agent (CSA) के लिए Rs 13,000-30,000 तक का वेतन दिया जयेगा।
चयनित Loader/Housekeeping 12,000-20,000 तक का वेतन दिया जायेगा।
How to Apply

Bhartiya Aviation Services के इन पदों के लिए आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट bhartiyaaviation.in पर जाकर अपना अप्लीकेशन जमा करना होगा।
आवेदकों से अनुरोध है की आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े फिर आवेदन करे।