HP High Court Recruitment 2024 : शिमला में निकली क्लर्क,ड्राइवर, चपरासी समेत अन्य पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HP High Court Recruitment 2024 : हाई कोर्ट ऑफ़ शिमला में क्लर्क,ड्राइवर, चपरासी और सटोनेग्राफर के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती में कुल 187 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पदों के इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2024 से ऑनलाइन भर सकते है। हाई कोर्ट के इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 20,000/-से लेकर 67,800/- तक की सैलरी दी जाएगी। इस भर्ती के लिए मैट्रिक पास , इंटर पास, और ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते है। हालांकि इस भर्ती के लिए टाइपिंग और कंप्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक है। HP High Court Recruitment 2024 के लिए हाई कोर्ट के आधकारिक वेबसाइट hphcrecruitment.in/login पर जा कर सीधे ऑनलाइन आवेदन अपनी योग्यता अनुसार फॉर्म भर सकते है। इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुडी सभी जानकरी दी जयेगी इस लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। HP High Court Recruitment 2024 का ऑफिसियल नोटिफकेशन आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

HP High Court Recruitment 2024 details

PostPay LevelTotal Vacancies
ClerkLevel 03 (₹20,200–64,000)63
Stenographer GradeLevel 06 (₹25,600–81,200)52
DriverLevel 05 (₹21,300–67,800)6
Peon/Orderly/Chowkidar/ Safai KaramchariLevel 01 (₹18,000–56,900)66
Total187

HP High Court Recruitment 2024 Notification

HP High Court Recruitment 2024 शिमला के लिए आधकारिक नोटिफकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों के चाहिए की इस भर्ती का नोटिफिकेशन के ध्यान से पढ़ कर अपनी योग्यता अनुसार फॉर्म भरे। HP High Court Recruitment 2024 Notification के लिए यहाँ क्लिक करे

Eligibility

Clerk

क्लर्क पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना और प्रिंटआउट लेना आना चाहिए।

स्टेनोग्राफर ग्रेड-III

स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

इसके अलावा, अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड , अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड , और हिंदी (कृति देव-10 फॉन्ट) में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना अनिवार्य है।

ड्राइवर

ड्राइवर के पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही, हल्के मोटर वाहन (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस और 3 वर्षों का ड्राइविंग अनुभव आवश्यक है।

चपरासी/आदेशपाल/चौकीदार/सफाई कर्मचारी (ग्रुप-D)

इन पदों के लिए पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

जानकारीक के लिए बता दे की हिंदी टाइपिंग और स्टेनोग्राफी के लिए “कृति देव-10” फॉन्ट का उपयोग करना आवश्यक है, और ड्राइवर पद के लिए ऑटोमोबाइल के यांत्रिक ज्ञान को प्राथमिकता दी जाएगी।

सभी शैक्षणिक योग्यताएँ आवेदन की अंतिम तिथि तक पूरी होनी चाहिए।

Age Limit

उपरोक्त सभी पदों के लिए उम्र की सीमा 18 साल से लेकर 45 साल तक है। इसके साथ ही उम्र छूट की सीमा सरकारी नियम अनुसार दिया जायेगा।

यहाँ आयु सीमा की जानकारी को सारणीबद्ध किया गया है:

वर्ग (Category)न्यूनतम आयु (Minimum Age)अधिकतम आयु (Maximum Age)विशेष छूट (Relaxation)
सामान्य वर्ग (Unreserved) / EWS18 वर्ष45 वर्षकोई अतिरिक्त छूट नहीं।
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/PH)18 वर्ष50 वर्षअधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट (यदि पद आरक्षित हो)।
हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारी18 वर्ष50 वर्षहिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार।
Age Limit

Note: आयु गणना की 01 जनवरी 2024 से की जाएगी।

Application Fee

वर्ग (Category)आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य वर्ग (Unreserved) / EWS₹347.92 (GST सहित)
आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS/PH)₹197.92 (GST सहित)

Important Dates

तिथि (Date)समय (Time)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि30 नवंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2024रात 11:59 बजे तक
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2024रात 11:59 बजे तक

Important Document

ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवार को निम्नलिखित डॉक्मेंट अपलोड करने होंगे

  • अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र (100 KB से 2 MB, PDF)
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (20 से 50 KB, JPG/JPEG/PNG)
  • हस्ताक्षर (10 से 20 KB, JPG/JPEG/PNG)
  • 10वीं की अंकतालिका (आयु प्रमाण के लिए) (100 से 500 KB, JPG/JPEG/PNG)

How to Apply HP High Court Recruitment 2024

हाई कोर्ट ऑफ़ शिमला इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे इसके लिए आधकारिक वेबसाइट पर जाये या इस hp high court recruitment 2024 apply online लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले सभी डॉक्मेंट रेडी कर ले। आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़े फिर आवेदन करें

HP High Court Recruitment 2024 Notification
आधकारिक वेबसाइट
hp high court recruitment 2024 apply online

Also Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment