Indian Navy Fireman Recruitment 2024 : इंडियन नेवी में निकली फायर मैन की भर्ती, जानें क्या है एलिजिबिल्टी और कैसे आवेदन करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Navy Fireman Recruitment 2024: मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत इंडियन नेवी में फायर मैन की भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी किया गया है.

इस नोटिफकेशन के अनुसार Fireman (Erstwhile Fireman Grade-I & II) जनरल सेंटर सर्विस ग्रुप C, हेडक्वॉटर साउथर्न नवल कमांड कोच्ची के लिए भर्ती की जाएगी।

आइये जानते है की Indian Navy Fireman Recruitment 2024 क्या और इसके लिए कौन कैसे, कब अप्लाई कर सकते है.

इस आर्टिकल में इंडियन नेवी में फायर मैन की भर्ती के लिए जरुरी सारी जानकारी विस्तार से दी जाएगी।

Indian Navy Fireman Recruitment 2024

इंडियन नेवी में फायर मैन की भर्ती के लिए ऑफिसियल अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इस अधिसूचना के अनुसार 40 फायर मैन की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन स्पीड पोस्ट से की जाएगी। इस भर्ती के लिए प्रेसक्राइब्ड फ्रॉम 60 दिनों के अंदर जमा किये जायेंगे।

Indian Navy Fireman Educational Qualifcation

इंडियन नेवी में फायर मैन की भर्ती के लिए आवेदक का मैट्रिक पास होना चाहिए और साथ ही फिजिकली फिट होना चाहिए।

Indian Navy Fireman Age

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी के लिए अधिकतम उम्र के सीमा 56 वर्ष तक की निर्धारित की गई है.

Indian Navy Fireman Salary

इंडियन नेवी में फायर मैन के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी Rs. 19,900 – 63,200 तक दी जाएगी।

Indian Navy Fireman Physical Fitness Test

इंडियन नेवी में फायर मैन के पद के लिए आवेदक को Physical Fitness Test पास करना होगा जिसके अनुसार आवेदक की Height 165 Cm होनी चाहिए।

  • Height- आवेदक की हाइट 165 Cm होनी चाहिए।
  • Chest- 85 Cm
  • Weight- Minimum 50 kg
  • Long Jump- 2.7m
  • Weight Carry- 3.5kg Weight को 183m तक ले जाना है और इसके लिए आवेदक को 95 Second के अंदर पूरा करना होगा।

Experince

इस पद के लिए जो सामान पदों पर कार्यरत या उसके ऊपर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. अधिक जानकरी के लिए आधिकारिक सुचना को ध्यान से पढ़ें।

Indian Navy Fireman Details

Name of Postफायर मैन
Educational Qualifcationमैट्रिक
Fireman Age18- 56 वर्ष
Salary Rs. 19,900 – 63,200
ExperinceYes
Physical Fitness TestYes
Last Date60 दिनों के अंदर

Last Date to Apply for Indian Navy Fireman

इंडियन नेवी में फायर मैन के आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार को फॉर्म को स्पीड पोस्ट से 60 दिनों के अंदर जमा करना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए आधारिक वेबसाइट पर जाये और ध्यान से पढ़ कर आवेदन करें।

इंडियन नेवी में फायर मैन के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.indiannavy.nic.in/content/civilian पर जाये और पूरी जनकारी प्राप्त करें।

Also Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment