Kolkata High Court Recruitment 2024 : कोलकाता हाई कोर्ट में लोअर डिवीज़न क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी कर दिया गया है , इस नोटिफकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त 2024 से अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।
आइये जानते है की क्या है Kolkata High Court Recruitment 2024 और कैसे इसे अप्लाई किया जा सकता है।
Table of Contents
Kolkata High Court Recruitment 2024
कोलकाता हाई कोर्ट में Lower Division Clerk जॉब की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चूका है , और इस भर्ती में 291 लोअर डिवीज़न क्लर्क की भर्ती ली जाएगी।
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस Kolkata High Court Recruitment 2024 से जुडी सारी जानकारी दी जाएगी। इस लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Educational Qualification
- कोलकाता हाई कोर्ट में लोअर डिवीज़न क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदक को 10+2 वेस्ट बंगाल से पास होना चाहिए।
- आवदेक को राज्य के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए ।
Age Limit
कोलकाता हाई कोर्ट में लोअर डिवीज़न क्लर्क में भर्ती के लिए आवेदक का उम्र की सीमा 18 -40 साल है, इसके साथ ही उम्र में छूट सरकारी नियम अनुसार दी जायेगी। इसके अनुसार SC और ST को उम्र में 5 साल तक की छूट दी जाएगी।
Salary
कोलकाता हाई कोर्ट में लोअर डिवीज़न क्लर्क केपद पर चयनित उम्मीदवारों को Level – 6 (Rs. 22,700/- – Rs. 58,500/-) के साथ मिनिमम Rs. 24,100/-का वेतन दिया जायेगा। इसके साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
Application Fee
कोलकाता हाई कोर्ट में lower division clerk के इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क समान्य वर्ग के लिए Rs. 700/- और SC/ST Rs. 500 /- के लिए ऑनलाइन जमा करना होगा।
श्रेणी | Application Fees |
---|---|
GENERAL & OTHERS | Rs. 800 /- |
SC/ST | Rs. 400 /- |
Important Dates
Important Dates | Dates |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 1 अगस्त 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 26 अगस्त 2024 |
परीक्षा की तिथि | अभी जारी नहीं किया गया है |
How to Apply Kolkata High Court Recruitment 2024
कोलकाता हाई कोर्ट में लोअर डिवीज़न क्लर्क के लिए आवेदक को पहले www.calcuttahighcourt.gov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा फिर lower division clerk पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने से पहले आवेदक को ऑफिसियल नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़ कर आवेदन करना चाहिए।
Important Links
High Court Recruitment Notifcation 2024 PDF | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Also Read
- RPF Constable Physical Test Details : रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स कांस्टेबल के लिए अप्लाई करने से पहले जाने क्या है PET और PMT
- RPF SI Physical Eligibility : RPF SI के आवेदक जान ले क्या है सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल एबिलिटी
- Jail Prahari Physical Test : राजस्थान जेल प्रहरी के आवेदन करने से पहले जाने क्या है फिजिकल टेस्ट एलिजिबिलिटी
- AAI Junior Assistant Recruitment 2024 : AAI 89 जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस भर्ती ,12th भी कर सकेंगे आवेदन
- Punjab And Sind Bank Recruitment : पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली स्पेशल ऑफिसर की भर्ती, 25 दिसंबर से पहले करे आवेदन
- Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 : राजस्थान कारागार में निकली 10 वी पास के लिए भर्ती, 803 पदों पर होगी बहाली