Patna High Court Recruitment : पटना हाई कोर्ट में Foreman (Motor Car Garage) के लिए आधिकारिक नोटिफकेशन जारी किया गया है। नोटिफकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2024 से इस Foreman (Motor Car Garage) (Group-C Post) के लिए आवेदन कर सकते है।
आइये जानते है की क्या है Patna High Court Recruitment और कैसे Foreman (Motor Car Garage) के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Table of Contents
Patna High Court Recruitment Foreman
पटना हाई कोर्ट में Foreman (Motor Car Garage भर्ती का आधिकारिक घोषणा की गई है, इसके अनुसार इस पद के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 31 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस आर्टिकल के माध्यम से Foreman (Motor Car Garage) सारी जानकारी दी जाएगी इस लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Patna High Court Recruitment Foreman Educational Qualification
- Foreman (Motor Car Garage) के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वी पास होना चाहिए।
- मोटर व्हीकल में मकैनिक ट्रेड सर्टिफिकेट किसी इंडस्ट्रियल ट्रैनिंग इंस्टिट्यूट से होना चाहिए।
- आवेदक को इस फील्ड में 2 साल का सम्बंधित अनुभव होना चाहिए।
Foreman Age Limit
Foreman (Motor Car Garage) (Group-C Post) के लिए आवेदक को 18 साल से 37 साल तक होना चाहिए। साथ ही उम्र छूट की सीमा सरकारी नियम अनुसार दिया जायेगा।
Importent Date
Foreman (Motor Car Garage) (Group-C Post) के लिए ऑनलाइन 31 मई से शुरू है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 जून 2024 तक है।
नोटिफकेशन | 31 मई 2024 |
आवेदन शुरू | 31 मई 2024 |
अंतिम तिथि | 23 जून 2024 |
Application Fees
Foreman (Motor Car Garage) (Group-C Post) के लिए ऑनलाइन आवेदन फीस भी जमा करना होगा। इसके लिए आवेदक ऑनलाइन मोड से ही जमा करना होगा, जो की श्रेणी के हिसाब से निचे दिया गया है।
श्रेणी | Application Fees |
GENERAL & OTHERS | Rs. 1100/- |
SC/ST | Rs. 550 /- |
Foreman Selection Process
- Foreman (Motor Car Garage) (Group-C Post) के लिए आवेदक को लिखित परीक्षा, फोरमैन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा।
- इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
How to Apply Foreman (Motor Car Garage) (Group-C Post)
Patna High Court Recruitment Foreman के लिए इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स को www.patnahighcourt.gov.in पर जा कर या डारेक्ट cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1149/85179/Index.html पर आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने से पहले Patna High Court Recruitment Foreman (Motor Car Garage) (Group-C Post) का ऑफिसियल नोटिफकेशन ध्यान से पढ़े। फिर आवेदन करे।
Also Read
- Indian Coast Guard Recruitment: असिस्टेंट कमांडेंट( GD) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, फॉर्म भरना शुरू
- HPPSC Recruitment for Environment Officer 2024 : पर्यावरण अधिकारी की भर्ती, सैलरी Rs.1,54,300 तक
- IIFCL Assistant Manager Recruitment 2024 : अस्सिटेंट मैनेजर्स की भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 40 पदों पर होगी भर्ती
- SSC Calendar 2025-26 : SSC का एग्जाम कैलेंडर हुआ जारी, PDF में देखे डिटेल्स
- Nainital Bank Recruitment : नैनीताल बैंक में निकली क्लर्क की भर्ती, जाने क्या है योग्यता, सैलरी, उम्र की सीमा , कैसे करे आवेदन
- GIC Recruitment Assistant Manager Qualification : आवेदन करने से पहले जान ले क्या है GIC असिसटेंट मैनेजर के लिए क्वालिफिकेशन
1 thought on “Patna High Court Recruitment : पटना हाई कोर्ट में निकली फोरमैन ग्रुप C की भर्ती, सैलरी ₹92,300/- महीना”