Rajasthan Judiciary Vacancy 2024 : राजस्थान हाई कोर्ट के सिविल जज के 222 पदों के भर्ती के लिए आवेदन हुआ शुरू

Rajasthan Judiciary Vacancy 2024

Rajasthan Judiciary Vacancy 2024 : राजस्थान जुडिशियल सर्विस (RJS) ने Rajasthan High Court के लिए सिविल जज की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

राजस्थान हाई कोर्ट के सिविल जज लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अप्रैल 2024 से शुरू हो चूका है।

आइये विस्तार से जानते है की क्या है Rajasthan Judiciary Vacancy 2024 और कैसे इसे आवेदन किया जा सकता है।

Rajasthan Judiciary Vacancy 2024 Details

राजस्थान जुडिशियल सर्विस (RJS) ने राजस्थान हाई कोर्ट के सिविल जज 222 पदों के भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चूका है।

Rajasthan Judiciary Vacancy के नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 9 अप्रैल 2024 से लेकर 8 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है।

इस आर्टिकल में आपको इस भर्ती से संबधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, इस लिए आर्टिकल के अंत तक पढ़े फिर अप्लाई करें।

Rajasthan Judiciary Vacancy 2024 Educational Qualification

  • राजस्थान हाई कोर्ट के सिविल जज के लिए आवदेक को Bachelor of Laws (LLB) की degree किसी मान्यता प्राप्त संसथान से होना चाहिए जो की Advocates Act of 1961 के अंदर आता हो।
  • राजस्थान हाई कोर्ट के सिविल जज के लिए आवदेक को हिंदी और राजस्थानी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan Judiciary Vacancy 2024 Age Limit

राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश के पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से 40 साल तक होनी चाहिए।

साथ ही उम्र में छूट की सीमा नियम अनुसार दिया जायेगा।

Age Limit21 – 40 साल
उम्र में छूटहाँ
SC/ST/OBC/PWD05 साल

Rajasthan Judiciary Vacancy 2024 Application Fees

न्यायाधीश इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन भरना होगा और यह फीस GENERAL & OTHERS के लिए Rs. 1250 /-है और SC/ST/PwBD के लिए Rs. 750 /- जो की अंतिम तिथि 8 मई 2024 तक भरा जा सकता है।

श्रेणीApplication Fees
GENERAL / OBC अन्य राज्य के लिएRs. 1250 /-
GENERAL / OBC राजस्थान के लिएRs. 1000/-
SC/ST/PwBDRs. 750 /-

Rajasthan Judiciary Vacancy 2024 Important Dates

राजस्थान जुडिशियल सर्विस (RJS) के इस भर्ती के लिए आवेदन 9 अप्रैल से शुरू है और 8 मई 2024 को आवेदन करने की अंतिम तिथि है।

इस भर्ती के नोटिफिकेशन के साथ ही परीक्षा की तिथि संभावित 16 जून 2024 को बताया गया है।

Important DatesDates
आवेदन शुरू होने की तिथि9 अप्रैल 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि8 मई 2024
परीक्षा की तिथि16 जून 2024

How to apply Rajasthan Judiciary Vacancy 2024

राजस्थान जुडिशियल सर्विस (RJS) के लिए इच्छुक उमीदवार hcraj.nic.in पर जा रज़िस्टर कर सकते है।

आवेदन करने से पहले उमीदवार पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़े फिर आवेदन करें।

RJS Vacancy 2024 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए hcraj.nic.in पर जाएँ और ध्यान से नोटिफिकेशन को पढ़ कर आवेदन करें।


1 comment

Post Comment

You May Have Missed