Rajasthan Aaganwadi Worker 118 Recruitments 2024 : राजस्थान के बीकानेर में आँगनवाड़ी सहायक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार अलग अलग वार्ड में आंगनवाड़ी वर्कर्स की बहाली की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है 1 नवंबर 2024 से आवेदन किया सकता है। आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए विवाहित और अविवाहित दोनों ही आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से संबधित आवेदन के लिए आवेदकों को चाहिए की wcd.rajsthan.gov.in नियमित रूप से विजिट करे। Rajasthan Aaganwadi Worker के इस भर्ती के लिए आवेदक को उम्र 18 साल से 35 साल तक होनी चाहिए। जो भी उम्मीदवार आँगनवाड़ी। इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान के बीकानेर में आँगनवाड़ी सहायक भर्ती की पूरी जानकारी दी जाएगी। इस लिए आर्टिक्ल को ध्यान पढ़े फिर आवेदन करें। इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफकेशन आर्टिकल के अंत में दिया गया है।
Table of Contents
Rajasthan Aaganwadi Worker Qualification
राजस्थान के बीकानेर में आँगनवाड़ी सहायक भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संसथान से 12 th पास होना चाहिए।
Rajasthan Aaganwadi Worker Age Limit
राजस्थान के बीकानेर में आँगनवाड़ी सहायक और सहायिका की उम्र 18-35 साल होनी चाहिए। इसके साथ अनुसचित जाति, जनजाति, विधवा और तेजाब पीड़िता के लिए उम्र की सीमा 40 वर्ष तक रखी गई है।
Rajasthan Aaganwadi Worker Application Fees
आँगनवाड़ी सहायक और सहायिका के इस भर्ती के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देना है।
Rajasthan Aaganwadi Worker Recruitments 2024 Dates
Event | Date |
---|---|
Application Start Date | 1 नवंबर 2024 |
Application Submission Deadline | 2 दिसंबर 2024 |
How to Apply Rajasthan Aaganwadi Worker Recruitment
आँगनवाड़ी सहायक और सहायिका के आवेदन के लिए फॉर्म बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से बिना शुल्क के प्राप्त करें। फिर सभी जानकारी को सही सही भरे। इसके साथ ही आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र , जाती प्रामण पत्र , आवास प्रमाण पत्र, आय प्रामण को साथ में अटैच कर लें। फिर भरा हुआ फॉर को लिफाफे में डाल कर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में 1 नवंबर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक शाम के 6 बजे तक जमा कर दें। आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफकेशन को ध्यान से पढ़े फिर अप्लाई करे।
Important Links
Official Notification –Rajasthan Aaganwadi Worker 118 Recruitments 2024 PDF Notifcation
Official Website– wcd.rajsthan.gov.in