Rojgar Mela 2024 Haryana : अगर आप अपने लिए जॉब नहीं खोज पा रहे रहे है तोह अब आपकेलिए लग रहा है रोजगार मेला।
रोजगार मेला ऐसा जगह है जहाँ आप मन पसन्द जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और ऑन थे स्पॉट जॉब पा सकते है।
आइये जानते है की ये रोजगार मेला कहाँ और कब लग रहा है।
Rojgar Mela 2024 Haryana
इस साल का 11 नवंबर को गुड़गांव में रोजगार मेला लगने जा रहा है।
इस मेला में सीधे इंटरव्यू दिया जा सकता है और तुरंत जॉब पा सकते है।
गुड़गॉव जो की हरयाणा में आता है साथ ही बड़ी बड़ी कंपनी भी स्थित है।
यहाँ 12th पास स्टूडेंट्स अपने लिए जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
इस मेला में सभी क्षेत्र के लिए भर्ती ली जाएगी, जिसमे हेल्थ केयर , आईटी , बैंकिंग एंड फाइनेंस , सिक्योरिटी अदि के लिए आवेदक आवेदन कर सकते है।
इस रोजगार मेला में अलग अलग कम्पनीज को बुलाया जायेगा।
रोजगार मेला में जाने वालो को चाहिए की अपनी पूरी तैयरी के साथ जाये।
जो भी जरुरी डॉक्यूमेंट साथ रखे। ताकि जब आपसे इंटरव्यू या सलेक्शन के दौरान डॉक्यूमेंट दे सके.
जानकारी के लिए बता दें की रोजगार मेला में जाने से पहले (Rojgar Mela 2024 Registration Apply Online) NCS Official Website ncs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Also read
- RPF Constable Physical Test Details : रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स कांस्टेबल के लिए अप्लाई करने से पहले जाने क्या है PET और PMT
- RPF SI Physical Eligibility : RPF SI के आवेदक जान ले क्या है सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल एबिलिटी
- Jail Prahari Physical Test : राजस्थान जेल प्रहरी के आवेदन करने से पहले जाने क्या है फिजिकल टेस्ट एलिजिबिलिटी
- AAI Junior Assistant Recruitment 2024 : AAI 89 जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस भर्ती ,12th भी कर सकेंगे आवेदन
- Punjab And Sind Bank Recruitment : पंजाब एंड सिंध बैंक में निकली स्पेशल ऑफिसर की भर्ती, 25 दिसंबर से पहले करे आवेदन
- Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2025 : राजस्थान कारागार में निकली 10 वी पास के लिए भर्ती, 803 पदों पर होगी बहाली