Rojgar Mela 2024 Haryana : अगर आप अपने लिए जॉब नहीं खोज पा रहे रहे है तोह अब आपकेलिए लग रहा है रोजगार मेला।
रोजगार मेला ऐसा जगह है जहाँ आप मन पसन्द जॉब के लिए आवेदन कर सकते है और ऑन थे स्पॉट जॉब पा सकते है।
आइये जानते है की ये रोजगार मेला कहाँ और कब लग रहा है।
Rojgar Mela 2024 Haryana
इस साल का 11 नवंबर को गुड़गांव में रोजगार मेला लगने जा रहा है।
इस मेला में सीधे इंटरव्यू दिया जा सकता है और तुरंत जॉब पा सकते है।
गुड़गॉव जो की हरयाणा में आता है साथ ही बड़ी बड़ी कंपनी भी स्थित है।
यहाँ 12th पास स्टूडेंट्स अपने लिए जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
इस मेला में सभी क्षेत्र के लिए भर्ती ली जाएगी, जिसमे हेल्थ केयर , आईटी , बैंकिंग एंड फाइनेंस , सिक्योरिटी अदि के लिए आवेदक आवेदन कर सकते है।
इस रोजगार मेला में अलग अलग कम्पनीज को बुलाया जायेगा।
रोजगार मेला में जाने वालो को चाहिए की अपनी पूरी तैयरी के साथ जाये।
जो भी जरुरी डॉक्यूमेंट साथ रखे। ताकि जब आपसे इंटरव्यू या सलेक्शन के दौरान डॉक्यूमेंट दे सके.
जानकारी के लिए बता दें की रोजगार मेला में जाने से पहले (Rojgar Mela 2024 Registration Apply Online) NCS Official Website ncs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Also read
- Indian Coast Guard Recruitment: असिस्टेंट कमांडेंट( GD) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, फॉर्म भरना शुरू
- HPPSC Recruitment for Environment Officer 2024 : पर्यावरण अधिकारी की भर्ती, सैलरी Rs.1,54,300 तक
- IIFCL Assistant Manager Recruitment 2024 : अस्सिटेंट मैनेजर्स की भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 40 पदों पर होगी भर्ती
- SSC Calendar 2025-26 : SSC का एग्जाम कैलेंडर हुआ जारी, PDF में देखे डिटेल्स
- Nainital Bank Recruitment : नैनीताल बैंक में निकली क्लर्क की भर्ती, जाने क्या है योग्यता, सैलरी, उम्र की सीमा , कैसे करे आवेदन
- GIC Recruitment Assistant Manager Qualification : आवेदन करने से पहले जान ले क्या है GIC असिसटेंट मैनेजर के लिए क्वालिफिकेशन