IPS Awakash Kumar Viral Video: बिहार की राजधानी पटना के तत्कालीन एसएसपी IPS अवकाश कुमार का तबादला कर दिया गया है। बीते 14 जून को बिहार के गृह विभाग ने तबादले के संबंध में अधिसूचना जारी की, इसके मुताबिक 2012 बैच के आईपीएस अवकाश को पटना एसएसपी के पद से हटाकर बिहार स्पेशल आर्म्ड फोर्स का कमांडेंट बना दिया गया है।
चुनावी सीजन में कानून महकमें में बड़ा फेरबदल
अवकाश के साथ ही पटना के एसपी चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी (IPS, 2014 बैच), एसपी विनीत कुमार (IPS, 2017 बैच) और एसपी प्रमोद कुमार यादव (IPS, 2014 बैच) को भी राजधानी की विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी से हटाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अब पटना के नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा होंगे। बैच 2014 के आईपीएस पहले पूर्णिया के एसएसपी के तौर पर सेवा दे रहे थे। इनके अतिरिक्त अन्य नए आईपीएस अफसरों की भी पटना की कानून व्यवस्था की कमान सौंपी गई है। चुनावी मौसम में प्रशासनिक महकमे में बढ़े फेरबदल के बीच अब आईपीएस अधिकारी अवकाश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो पटना एसएसपी की सेवा से मुक्त किए जाने के बाद आयोजित फेयरवेल पार्टी का है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से जुड़े दावों की पुष्टि नहीं कर सका है। वीडियो में अधिकारी मशहूर बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र कुमार पर फिल्माया गया और एवरग्रीन सिंगर किशोर कुमार का गाया हुए एक चर्चित गीत गुनगुनाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – हर महीने 7.5 लाख चाहिए… गुरुग्राम में रह रहे शख्स ने बताई हाई-फाई लाइफस्टाइल के पीछे की सच्चाई, जमकर Viral हो रही पोस्ट
वीडियो में दिखाया गया है कि आईपीएस अवकाश कुमार हाथ में माइक लेकर खड़े हैं और वो ‘मुसाफिर हूं यारों…’ गीत गा रहे हैं। बता दें कि अवकाश कुमार करीब 5 महीने तक पटना पुलिस के कप्तान रहे। अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि अवकाश की पहचान एक तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी के तौर पर होती है। पटना में बढ़ा रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए ही उन्हें दरभंगा से ट्रांस्फर करके पटना लाया गया था। उन्होंने कार्यभार संभालते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की। हालांकि, राजधानी में उस कदर अमन-चैन नहीं लौट पाया, जिस तरह की गृह विभाग को उनके कार्यकाल में उम्मीद थी। ऐसे में चुनावी सीजन को देखते हुए एक बार भी बड़े बदलाव किए गए हैं।