Advertisement

एयर इंडिया के 24 ड्रीमलाइनर की जांच पूरी, बाकी 9 प्‍लेन्‍स का अब क्‍या? जानें मीटिंग में क्‍या हुए बड़े फैसले?

मुस्लिम मिल्फ भाभी शबाना चूत में ककड़ी घुसाई क्सक्सक्स बीएफ वीडियो देखें और डाउनलोड करें मुस्लिम मिल्फ भाभी शबाना चूत में ककड़ी घुसाई क्सक्सक्स बीएफ वीडियो अब हिंदी में उपलब्ध है। यहां हिंदी xxx एचडी वेब सीरीज, एक्सएक्सएक्स, लीक एमएमएस और लाइव शो का निःशुल्क (कोई शुल्क नहीं) अनुभव करें - बस ऊपर दिए गए प्ले बटन पर क्लिक करें, यह 4k, 1080p, 480p और 720p में उपलब्ध है। मुस्लिम मिल्फ भाभी शबाना चूत में ककड़ी घुसाई कैमरा के सामने लोगों को अपनी ठरक बताने. इस होममेड क्सक्सक्स बीएफ में सोलो सेक्स देखें भाभी की. चर्बीदार जिस्म और मस्ती भरी जवानी के साथ यह वाइफ बिस्तर पर अपनी बुर को मज़ा देती है मोटे लंड का. Indian Porn Video Pakistani XXX Video Bhabhi Sex Video Fingering Masti Video Home Sex Video Indian Chut Video Related videos 40:12 नॉएडा बिग बूब्स भाभी देवर की सेक्स स्कैंडल वायरल वीडियो 06:40 सौतेली मौसी की मोटी गांड चुदाई क्सक्सक्स वीडियो 48:53 देसी लड़की की गांड़ पकड़कर चोदा लवर ने उसे प्यार करते हुए वीडियो 10:33 सफाई करती भाभी को घोड़ी बनाकर देवर ने चोदा वीडियो 27:36 हिंदी सेक्सी मूवी – पैसा दूसरा भाग वीडियो 07:00 बिना कॉंडम के लड़की की चिकनी चूत चुदाई वीडियो 08:19 मीया बीवी की चुदाई वीडियो हिन्दी में 30:12 हिंदी क्सक्सक्स मूवी जूली पीओवी स्कैंडल वीडियो 13:32 गर्लफ्रेंड की गांड़ चुदाई सहेली साथ थ्रीसम करके घर पर वीडियो 17:01 नंगी नाचने वाली औरत की थ्रीसमसेक्स वीडियो 11:11 भाभी की कीमती चूत चोदा सस्ते की होटेल मे वीडियो 20:19 देसी ब्लू फिल्म सोनिया भाभी चूत चुदाई देवर साथ वीडियो Show more related videos

Recent Posts

Last Updated:

DGCA Action after Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की, मेंटेनेंस और सूचना देने पर जोर दिया.

Air India: 24 ड्रीमलाइनर की जांच पूरी, 9 प्‍लेन का अब क्‍या? जानें बड़े फैसले
अहमदाबाद एयर क्रैश के बाद डीजीसीए का एक्‍शन. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • एयर इंडिया के 24 ड्रीमलाइनर की जांच पूरी
  • डीजीसीए ने मेंटेनेंस और सूचना देने पर जोर दिया
  • पैसेंजर्स को समय पर सूचना देना ज़रूरी
DGCA Action after Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्‍लेन क्रैश के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) एक्‍शन में है. मंगलवार को एयर ट्रैवल को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए डीजीसीए ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर ऑफिशियल के साथ एक अहम बैठक की है.
ये दोनों एयरलाइंस रोज़ाना 1,000 से ज़्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर ऑपरेट करती हैं. इस बैठक का मकसद एयरलाइंस की सर्विसेज को सुरक्षित बनाने के साथ यह सुनिश्चित करना था कि पैसेंजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो. आइए, जानते हैं इस बैठक में क्या-क्या बातें हुईं, जो आपके लिए जानना ज़रूरी है.

1. मेंटिनेंस से जुड़े डिले
डीजीसीए ने हाल ही में एयर इंडिया की उड़ानों में मेंटेनेंस की वजह से होने वाले डिलेज पर सवाल उठाए थे. कई बार प्‍लेन्‍स में तकनीकी खराबी के कारण उड़ानें देर से उड़ती हैं या रद्द हो जाती हैं. डीजीसीए ने एयरलाइन को निर्देश दिए हैं कि वे अपने इंजीनियरिंग, ऑपरेशन और ग्राउंड हैंडलिंग विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाएं. साथ ही, जरूरी स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि पैसेंजर्स को इंतज़ार न करना पड़े. डीजीसीए ने नियमों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत भी दी है.
2. हवाई क्षेत्र में पाबंदियों का असर
हाल ही में ईरान के हवाई क्षेत्र में पाबंदियों के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं. कुछ उड़ानों को दूसरे रास्तों से जाना पड़ा, जिससे देरी हुई या उड़ानें रद्द हो गईं. डीजीसीए ने एयरलाइंस को कहा कि वे पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को समय पर सूचना दें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें ताकि परेशानी कम हो.

3. पैसेंजर्स को समय पर सूचना देना ज़रूरी
डीजीसीए ने एयर इंडिया को याद दिलाया है कि अगर उड़ान में देरी या रद्द होने की स्थिति है तो पैसेंजर्स को पहले से सूचित करना ज़रूरी है. इसके लिए सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (CAR) के नियमों का पालन करना होगा. एयरलाइंस को एसएमएस, ईमेल और वेबसाइट जैसे सभी संभव माध्यमों के जरिए जानकारी देनी होगी. साथ ही, एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की मदद के लिए बेहतर व्यवस्था करनी होगी.
4. बोइंग 787 बेड़े की जांच में राहत
डीजीसीए ने हाल ही में एयर इंडिया के बोइंग 787 विमानों की जांच की थी. खबर यह है कि इस जांच में कोई बड़ी खामी नहीं मिली. विमानों और उनके रखरखाव की प्रणाली को सुरक्षा नियमों के अनुरूप पाया गया है.

5. बोइंग 787 की विशेष जांच की स्थिति
एयर इंडिया के पास 33 बोइंग 787-8/9 प्‍लेन हैं, जिनकी विशेष सुरक्षा जांच चल रही है. 17 जून 2025 दोपहर 3 बजे तक 24 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है. आज 2 अन्‍य प्‍लेन्‍स की जांच होनी है, जबकि कल 1 प्‍लेन की जांच होगी. बाकी 6 विमानों में से 2 दिल्ली में खराबी के कारण रुके हैं. इनकी जांच तब होगी, जब ये फिर से उड़ान के लिए तैयार होंगे. बाकी 4 प्‍लेन मेंटेनेंस में हैं और उनकी जांच भी पूरी की जाएगी.
6. बेहतर कम्‍युनिकेश और कॉर्डिनेशन
डीजीसीए ने निर्देश दिए हैं कि एयर इंडिया को एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए, जिसमें विमानों की खराबी की जानकारी तुरंत सभी ज़रूरी विभागों को मिले. इससे फैसले जल्दी लिए जा सकेंगे और उड़ानों में देरी कम होगी.

7. वाइड-बॉडी विमानों का डेटा
डीजीसीए ने एयर इंडिया के वाइड-बॉडी प्‍लेन्‍स खासकर बोइंग 787 के ऑपरेशन डेटा की भी समीक्षा की. इससे यह सुनिश्चित होगा कि ये प्‍लेन पूरी तरह से सुरक्षित और उड़ने के लायक हैं.

About the Author

Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ... और पढ़ें
homenation
Air India: 24 ड्रीमलाइनर की जांच पूरी, 9 प्‍लेन का अब क्‍या? जानें बड़े फैसले
और पढ़ें