महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस 10 बेहतरीन आइडियाज 2025 में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस: आज के टाइम में महिलाओ का पैसे कामना उतना ही जरुरी हैं जितना की महिलओ को घर की जिम्मेदारी निभाना एक महिला के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होता हैं.

घर और काम दोनों को मैनेज करना इस लिए महिलाओ को घर से 10 बेहतरीन बिज़नेस आइडिआज़ जो की आप अपने घर परिवार के साथ रहकर भी घर से काम करके महीने के बहुत सरे पैसे कमा सकते हैं। अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हैं।

महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस के 10 बेहतरीन आइडियाज

घर और काम दोनों को मैनेज करना इस लिए महिलाओ को घर से 10 बेहतरीन बिज़नेस आइडिआज़ जो की आप अपने घर परिवार के साथ रहकर भी घर से काम करके महीने के बहुत सरे पैसे कमा सकते हैं। अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हैं।

हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट का बिजनेस

महिलाओ के घरेलु बिज़नेस में ब्यूटी प्रोडक्ट बनाकर सेल करना बहुत ही बेहतरीन काम हैं आज कल हर महिला को सुन्दर और अपने स्किन ,हेयर , बॉडी की देखभाल करना बहुत पसंद हैं इस लिए मार्किट में इन् प्रोडक्ट की हाई डिमांड हैं।

महिलाये अच्छा और अपने बजट में ब्यूटी प्रोडक्ट लेना चाहती हैं। आप घर से ही हर्बल होममेड क्रीम , शैम्पू , आयल , सीरम , आदि बनाकर अच्छी सी पैकिंग और लेबल करके अपना वेबसाइट बनाकर बढ़िया सा ब्रांड नेम रखकर सेल कर सकते हैं और घर बैठे बहुत अच्छे पैसे कमा सकती हैं .

आर्टिफिशियल जेवलरी का बिजनेस

हमेशा से ही महिलाओ का गहनों से बहुत लगाव रहा हैं चाहे वह सोने के हो ,चांदी के या आर्टिफिशियल गहने हो महिलाओ की सुंदरता में चार चाँद लग जाता हैं जब वह गहने पहनती हैं घरेलु महिला हो या नौकरी पेशा सबका लगाव होता हैं आज कल सोने से जायदा आर्टिफिशियल गहनो का ट्रेंड बहुत जायदा हैं

आप भी घर से बहुत ही आसानी से किसी अभी व्होलसेलर से आर्टिफिशयल गहने मंगवा के अपना इंस्टाग्राम ,फेसबुक , यूट्यूब ,व्हाट्सप्प पर अकाउंट बनाकर और साथ में ही अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स को देकर गहनों की सेल कर सकते हैं बहुत अच्छे पैसे महीने के कमा सकती हैं।

मेहँदी का बिजनेस

घर से महिलाये बहुत ही आसानी से मेहँदी का बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं। मेहंदी आप थोक विक्रेता से खरीद के घर पर ही बनाकर उनको बढ़िया से कोन में ,जार् में पैकिंग करके अपने आस पास के सोसाइटी में या फॅमिली में , फ्रेंड्स में पहले फ्री में देकर अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं जैसे ही मेहँदी इस्तमाल करके उनको अच्छा लगेगा तो आपको आर्डर भी मिलने लगेगा।

शादी ,पार्टियों , हल्दी रसम , करवाचौथ ,दिवाली , भाईदूज इन् सब में आपको बल्क में आर्डर आसानी से मिल जायेगा साथ में ही आप ऑनलाइन भी अपनी प्रोफाइल बनाकर एक ब्रांड नेम रखकर इन्हे सेल कर सकतेहैं और बहुत अच्छी कमाई कर सकती हैं .

हैंडपेंटिंग का बिजनेस

महिलाओ को हस्तकला की हुई चीज़े बहुत पसंद आती है और आपको आर्ट का शौक भी हैं तो क्या बात हैं आप घर से ही हैंडपेंटिंग का बिजनेस कर सकते हैं। मार्किट से आपको कॉटन और जुट के टोट बैग्स ,कॉटन की पेल्न बेडशीट ,जुट के कुशन कवर आदि लेकर इन् पर कलरफुल हैंडपेंटिंग कर सकते हैं।

अपनी एक वेबसाइट इंस्टाग्राम ,फेसबुक , यूट्यूब ,व्हाट्सप्प पर अकाउंट बनाकर और साथ में ही अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स को देकर सेल कर सकते हैं इस बिजनेस से भी आप महीने के बहुत अच्छे पैसे कमा सकती हैं .

अचार और मुरब्बे का बिजनेस

भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां आपको अचार न मिले महिलाये घर से अचार भी बना कर सेल कर सकती हैं इसमें आपको अलग अलग तरह के अचार मिल जायँगे बनाने के लिए ,सीजनल अचार तो हैं ही साथ में 12 महीने बिकने वाले अचार आम का अचार ,गाजर का अचार , नीबू का अचार , कटहल का अचार ,करेले का अचार , लाल मिर्च का अचार ,हरी मिर्च का अचार , आमले का मुरब्बा आमले का अचार आदि आप बनाकर अच्छा सा ब्रांड का नाम रखकर लेबल लगाकर ऑनलाइन अपनी वेबसाइट बनके भी सेल कर सकती हैं और अमेज़न ,फिल्पकार्ट इनमे भी सेल करके अच्छे पैसे कमा सकती हैं

चॉकलेट और केक का बिजनेस

घर से आप चॉकलेट और तरह तरह के केक बनाकर भी सेल कर सकते हैं। इस्सकी शुरुआत आपको अपने घर से आस पास के लोगो के यहाँ जन्मदिन ,छोटी मोटी पार्टी ,छोटे मोटे इवेंट में अपने चॉकलेट, केक सेल करके भी बिजनेस कर सकते हैं.

धीरे धीरे आपका बिजनेस बड़ा होता जायेगा तो आप अपने केक और चॉकलेट्स ऑनलाइन भी एक ब्रांड नेम के साथ बेच सकते हैं और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

ग्रोसरी का बिजनेस

राशन हर घर की जरुरत होती हैं महिलाये अपने घर से छोटे पैमाने पे राशन की दुकान भी खोल सकती हैं जिसमे डेली यूज़ के दूध ,ब्रेड ,अंडे ,बिस्किट्स , चिप्स आदि छोटा मोटा सामान रखकर बेच सकती हैं।

जैसे जैसे आमदनी होती जाएगी आप अपनी दुकान में सामान की बढ़ोतरी कर सकते हैं घर से काम करेंगे तो आप को घर और काम दोनों आसानी से मांगे हो जायेगा। अच्छे पैसे भी आ जायँगे।

लेडीज़ टेलर का बिजनेस

घर से किये जाने वाले बिजनेस में लेडीज़ टेलर का बिजनेस बहुत सही काम हैं महिलाओ को बलाउज ,सलवार कमीज़ ,डिज़ाइनर कपडे सिलवाने के लिए एक महिला टेलर की जरुरत होती हैं.

इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन की जरुरत होगी और घर में थोड़ी से जगह आप दिन के 2 से 4 घंटा काम करके बहुत अच्छे पैसे कमा लेंगी और साथ में लोगो को अपना हुनर भी दिखा सकती हैं।

बच्चो के लिए DIY किट्स का बिजनेस

घर बैठे जॉब की तरह महिलाये बच्चो के लिए DIY किट्स का बिजनेस कर सकती हैं। आज कल बहुत सारे स्कूल में बच्चो को DIY किट्स गिफ्ट्स में दिया जाता हैं ,किसी के बर्थडे पार्टी में बच्चो को DIY किट्स दिया जाता हैं इवेंट पे DIY किट्स दिया जाता हैं।

आपको इसका आर्डर लेकर घर में सारा DIY किट्स बनाकर तैयार करके देना हैं इससे भी आप महीने के बहुत सरे पैसे कमा सकती हैं।

गिफ्ट्स पैकिंग का बिजनेस

घर से महिलाओ के लिए गिफ्ट्स पैकिंग का बिजनेस भी बहुत अच्छा काम हैं आज कल शादीओ में ,पार्टिओ में किसी भी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े इवेंट में लोग गिफ्ट्स देना पसंद करते हैं।

आप अपने आस पास के लोगो के यहाँ इवेंट्स ,दिवाली ,गोदभराई ,शादी , जन्मदिन आदि के गिफ्ट्स पैकिंग का आर्डर लेकर गिफ्ट्स को सुन्दर और रचनात्मक तरीके से पैक करके अपना एक बिजनेस बना सकते हैं। इस बिजनेस में भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लोगो से आपको काम भी और मिलने लगेगा।

घर बैठे महिलाओ के लिए जॉब करके पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके

Ghar Baithe Job : घर बैठे जॉब करके कमाएँ लाखो रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस 10 बेहतरीन आइडियाज 2025 में”

Leave a Comment