HPPSC Recruitment for Environment Officer 2024 : पर्यावरण अधिकारी की भर्ती, सैलरी Rs.1,54,300 तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HPPSC Recruitment for Environment Officer 2024 : हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिसन में पर्यावरण अधिकारी की भर्ती निकली हैं। पर्यावरण ओफिसर के भर्ती के लिए डिपार्टमेंट में साइंस ,टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट चेंज के पदों के लिए अधिकारी की जरुरत हैं। इन पदों में भर्ती के लिए आवेदक को Environment Science में मास्टर की डिग्री की हुई हो और कम से कम 5 साल का अनुभव होना आवश्यक हैं। जो भी आवेदक पर्यावरण अधिकारी की पदों में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं ,उनको “HPPSC Recruitment 2024” के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा।

इस आर्टिकल में इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी जैसे योग्यता, सैलरी, उम्र की सीमा , कैसे करे आवेदन के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी। इस लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े फिर आवेदन करे। इस HPPSC Recruitment for Environment Officer Posts  का नोटिफिकेशन आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

HPPSC Recruitment for Environment Officer 2024

इस भर्ती से जुडी सभी जरुरी जानकारी ,योग्यता ,सैलरी और अन्य जानकारी आगे दी जा रही हैं। इस लिए आवेदकों से अनुरोध हैं की दी गयी सारी जानकारी बहुत ध्यान से पढ़े।

HPPSC Recruitment Environment Officer Educational Qualifcation

इन् पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को Environmental Science/Chemistry/Botany में M.Sc होना जरुरी हैं या Environmental /civil Engineering में M.Tech होना जरुरी हैं।

HPPSC Recruitment Environment Officer Experience

इन पदों की भर्ती के लिए आवेदक को कम से कम 5 वर्षो का काम का अनुभव होना जरुरी हैं क्यों की ये बहुत ही जिम्मेदारी का काम हैं। इसमें अधिकारी को हर तरह के प्रोजेक्ट और तरह तरह के प्रोग्राम बनाने पड़ते हैं।

HPPSC Recruitment Environment Officer Age Limit

पर्यावरण अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 45 साल तक होनी चाहिए। उम्र की गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी।

HPPSC Recruitment Environment Officer Salary

हिमाचल प्रदेश पर्यावरण अधिकारी के उमीदवारो की सैलरी Rs. 48.700- रूपये से लेकर Rs.1,54,300 रुपये तक रखी गयी हैं।

HPPSC Recruitment Environment Officer Application Date

हिमाचल प्रदेश पर्यावरण अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उनको 31 दिसंबर 2024 11:59 Pm तक एप्लीकेशन फॉर्म और इसकी फीस साथ में ही देनी हैं।

HPPSC Recruitment Environment Officer Application Fees

हिमाचल प्रदेश पर्यावरण अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उनको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही फीस भी जमा करनी हैं General/Other States के लिए 600 रुपये ,SC/ST/OBC ऑफ़ HP के लिए 150 रुपये और Female & Blind HP वालो के लिए कोई फीस नहीं हैं।

HPPSC Recruitment Environment Officer Examination Centers

हिमाचल प्रदेश पर्यावरण अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं उनकी परीक्षा शिमला में या हिमाचल प्रदेश की किसी निर्धारित की जगह पर होगी ।

Required Documents For HPPSC Recruitment 2024

पर्यावण अधिकारी की जॉब के लिए आपको क्या क्या दस्तावेज देने होंगे आइये जानते हैं –

  • आवेदक का शिक्षा प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र
  • आवेदक का कैटगिरी सर्टिफिकेट (if applicable )

HPPSC Recruitment Environment Officer Selection Process

हिमाचल प्रदेश पर्यावरण अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को दो तरह की परीक्षा देनी होगी जैसे – स्क्रीनिंग टेस्ट ,पेर्सनलिटी टेस्ट आइये जानते हैं क्या हैं ये परीक्षा -स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) :

  • स्क्रीनिंग टेस्ट में आवेदकों को कंप्यूटर के जरिये परीक्षा देनी होगी जिसमे (MCQs) मल्टीपल टाइप चोइस के प्रशन दिए होंगे ये परीक्षा भी दो पार्ट में देने होंगे।
  • जनरल नॉलेज ऑफ़ हिमाचल प्रदेश 30 marks के दिए होंगे।
  • जनरल नॉलेज ऑफ़ नेशनल एंड इंटरनेशनल अफेयर्स 30 marks के दिए होंगे।
  • नॉलेज ऑफ़ हिंदी और इंग्लिश 20 marks के होंगे।
  • पेर्सनलिटी टेस्ट (Personality Test ): पेर्सनलिटी टेस्ट में उन्ही आवेदकों को बुलाया जायेगा जो स्क्रीनिंग टेस्ट में पास हो जायेंगे।

इस टेस्ट के बारे में आपको जायदा से जायदा जानकारी HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। जिसका लिंक आपको यहाँ दिया जा रहा हैं इस पर क्लिक करे।

Important Dates

EventDates
On-line registration December 04, 2024
Closure of registration December 31, 2024
On-line Fee PaymentDecember 31, 2024

How to Apply HPPSC Recruitment 2024 Online Form

पर्यावण अधिकारी की जॉब के लिए आपको दिए गए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना हैं। फिर आपको अपना अकाउंट ओपन करना हैं फिर आपको रेजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन करके अच्छे से पढ़ कर मांगी गयी जानकारी भर दे और साथ में मांगे गए अपने दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट कर दे साथ ही मांगी गयी फीस की धनराशि भी जमा कर दे। ध्यान रखे एप्लीकेशन जमा करने के बाद आप रसीद जरूर रख ले।

HPPSC Recruitment Environment Officer Notification PDF  – Click Here

Official Website–  Click Here

Online Apply Link- Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment