सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, जाने सरल तरीके से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना 1000 : सुकन्या योजना भारत सरकर की लड़कियों के लिए बचत की योजना शुरू किया है। इस योजना में लड़कियों के नाम से अकाउंट में पैसे जमा किया जाता है। जमा किय हुए पैसो पर सरकार फिक्सड रीटर्न देती है। सुकन्या समृद्धि योजना बिलकुल जोखिम मुक्त निवेश की योजना है। इस योजना में माता-पिता अपने बच्चो के लिए 250 से 1.5 लाख तक सालाना या मासिक जमा कर सकता है।

इस आर्टिकल में आपको बातएंगे की अगर सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं

सुकन्या समृद्धि योजना लड़कियों के लिए एक सरकरी निवेश की योजना है। लड़की के जन्म होते ही माता पिता लड़की के नाम पर पैसे जमा कर सकते है। इस पर सरकार 8.2 % का इंट्रेस्ट देती है कर इस हिसाब से यह फिक्स्ड डिपोसिट और अन्य जमा वाली योजना से बेहतर है।

सुकन्या समृद्धि योजना (post office)

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता बैंक या अपनी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खोल सकते है। पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए आवेदक को निम्न लिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिका के माता – पिता का आधार कार्ड
  • माता – पिता बैंक में खाता विवरण
  • बालिका का निवासी प्रमाण पत्र
  • बालिका का पासस्पोर्ट् साइज की फोटो

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में अगर महीने का ₹1000 जमा करे तो साल का 12000 जमा होंगे। इस प्रकार अगर हम सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर की मद्दद ले तो यह हमें बताता है की 168000 जमा हो जायेंगे। और चकरवृद्धि ब्याज़ के हिसाब से यह राशि 404011.17 हो जाएगी और 21 साल में यह राशि 511770.39 लगभग हो जाएगी। नीचे साल के हिसाब से डिटेल्स दिया हुआ है।

YearAnnual Investment (₹)Total Deposits (₹)
Interest Earned (₹)
Year-End Balance (₹)
112000120000.0012000.00
21200024000984.0024984.00
312000360002048.6939032.69
412000480003200.6854233.37
512000600004447.1470680.50
612000720005795.8088476.31
712000840007255.06107731.36
812000960008833.97128565.33
91200010800010542.36151107.69
101200012000012390.83175498.52
111200013200014390.88201889.40
121200014400016554.93230444.33
131200015600018896.44261340.77
141200016800021429.94294770.71
15016800024171.20318941.91
16016800026153.24345095.15
17016800028297.80373392.95
18016800030618.22404011.17
19016800033128.92437140.09
20016800035845.49472985.57
21016800038784.82511770.39

सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि

सुकन्या समृधि योजना में बालिका के जन्म से 15 साल तक पैसे जमा कर सकते हैं, और जमा किये पैसे को 21 साल के बाद निकल सकते हैं। किसी विशेष परिस्थिति में जमा की राशि निकली भी जा सकती है।

FAQS

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा ?

सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये जमा करने पर 14 वर्ष के बाद आपको 18 वर्ष में लगभग ₹101002.79 मिलेगा।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा ?

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में लगभग 404011.17 रूपये मिलेंगे।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा?

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 21 वर्ष में लगभग 511770.39 रूपये मिलेंगे।

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में लगभग 419211.85 रूपये मिलेंगे।

Also Read

केवल 1000 रूपये से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करें बेटियों के लिए निवेश, अब होगा बेटियों का भविष्य सुरक्षित

यूपी सरकार बालिकाओ दे रही है 25000 रूपये, जाने कौन कर सकते है आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment