GIC Recruitment Assistant Manager Qualification : आवेदन करने से पहले जान ले क्या है GIC असिसटेंट मैनेजर के लिए क्वालिफिकेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GIC Recruitment Assistant Manager Qualification : GIC असिसटेंट मैनेजर के लिए ओफिसिअल नोटिफिकेशन जारी हो चूका है, इसके अनुसार 4 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जेनरल इन्शुरन्स ऑफ़ इंडिया के असिसटेंट मैनेजर के लिए कुछ आवश्यक क्वालिफिकेशन है ,जिसके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बतया जायेगा और इसके साथ ही इस भर्ती से जुडी अन्य जानकारी भी साझा की जाएगी। इस लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। GIC Recruitment का ऑफिसियल नोटिफकेशन आर्टिकल के अंत में दिय गया है।

आइये जानते है की क्या है GIC Recruitment Assistant Manager Qualification

GIC Recruitment Assistant Manager Qualification 2024

जेनरल इन्शुरन्स ऑफ़ इंडिया स्केल 1 के पोस्ट के लिए 110 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इस भर्ती में अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है। नीचे विस्तार से पदों के हिसाब से डिटेल्स में क्वालिफिकेशन दी गई है:-

General

  • पदों की संख्या: 18
  • योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री, सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंक, एससी/एसटी के लिए 55% अंक होना चाहिए।
  • वांछनीय: पोस्ट ग्रेजुएशन या एमबीए होना चाहिए ।

Legal

  • पदों की संख्या: 9
  • योग्यता: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कानून में स्नातक डिग्री, सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंक, एससी/एसटी के लिए 55% अंक होना चाहिए ।
  • वांछनीय: एलएलएम, सिविल/साइबर कानून में अनुभव होना चाहिए ।

HR

  • पदों की संख्या: 6
  • योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (सामान्य और ओबीसी के लिए 60%, एससी/एसटी के लिए 55%) और मानव संसाधन प्रबंधन/पर्सनल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए ।

इंजीनियरिंग (Engineering)

  • पदों की संख्या: 5 (समुद्री-1, एयरोनॉटिकल-1, मैकेनिकल-1, सिविल-1, इलेक्ट्रिकल-1)
  • योग्यता: संबंधित क्षेत्र में बी.ई./बी.टेक डिग्री (सामान्य और ओबीसी के लिए 60%, एससी/एसटी के लिए 55%) होना चाहिए ।
  • वांछनीय: एम.ई./एम.टेक/एम.एस. या संबंधित क्षेत्र में अनुभव।

Actuary

  • पदों की संख्या: 22
  • योग्यता:
    • कंप्यूटर साइंस/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स में बी.ई./बी.टेक (सामान्य और ओबीसी के लिए 60%, एससी/एसटी के लिए 55%)
      या
    • किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (उसी अंक मानदंड के साथ) और एमसीए (60% सामान्य और ओबीसी, 55% एससी/एसटी) होना चाहिए ।
  • वांछनीय: साइबर सिक्योरिटी, इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग में सर्टिफिकेशन और अनुभव होना चाहिए ।

6. एक्चुरी (Actuary):

  • पदों की संख्या: 10
  • योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (सामान्य और ओबीसी के लिए 60%, एससी/एसटी के लिए 55%) होना चाहिए ।
  • अनिवार्य: इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुरीज ऑफ इंडिया/लंदन के 7 पेपर पास (CS2 अनिवार्य) होना चाहिए ।

7. बीमा (Insurance):

  • पदों की संख्या: 20
  • योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (सामान्य और ओबीसी के लिए 60%, एससी/एसटी के लिए 55%) होना चाहिए ।
  • वांछनीय: सामान्य बीमा, जोखिम प्रबंधन, एफआईआईआई/एफसीआईआई में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमाहोना चाहिए ।

8. मेडिकल (MBBS):

  • पदों की संख्या: 2
  • योग्यता: एमबीबीएस डिग्री (सामान्य और ओबीसी के लिए 60%, एससी/एसटी के लिए 55%) होना चाहिए ।
  • अनिवार्य: 01-11-2024 तक इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में पंजीकरण अनिवार्य होना चाहिए ।

9. वित्त (Finance):

  • पदों की संख्या: 18
  • योग्यता: बी.कॉम (सामान्य और ओबीसी के लिए 60%, एससी/एसटी के लिए 55%) होना चाहिए ।
  • वांछनीय: एमबीए फाइनेंस, सीएफए, सीए, सीएमए या एम.कॉम होना चाहिए।

GIC Assistant Manager Age Limit

CategoryAge Limit (As of 01-11-2024)Relaxation in Upper Age Limit
GeneralMinimum: 21 yearsMaximum: 30 yearsNo Relaxation
Scheduled Caste (SC)Minimum: 21 yearsMaximum: 35 years5 years
Scheduled Tribe (ST)Minimum: 21 yearsMaximum: 35 years5 years
Other Backward Class (OBC)Minimum: 21 yearsMaximum: 33 years3 years
Persons with Disabilities (PWD)Minimum: 21 yearsMaximum: 40 years10 years
Ex-ServicemenMinimum: 21 yearsMaximum: Service duration + 3 years(Max: 45 years)Service years + additional relaxation
Widows/Divorced WomenMinimum: 21 yearsMaximum: 39 years9 years
Existing Public Sector EmployeesMinimum: 21 yearsMaximum: 38 years8 years
Age limit

GIC Recruitment Assistant Manager Exam Date

GIC Recruitment Assistant Manager एग्जाम डेट 05 जनवरी 2025 से शरू होगा। इसके साथ ही आवेदक कॉल लेटर डाउनलोड परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले से कर सकेंगे।


घटना
तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि04 दिसंबर 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि19 दिसंबर 2024
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि19 दिसंबर 2024
ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि05 जनवरी 2025
कॉल लेटर डाउनलोड शुरू होने की तिथिपरीक्षा तिथि से 7 दिन पहले
SC/ST/OBC/PWD के लिए ऑनलाइन प्री-भर्ती प्रशिक्षणजल्द ही अधिसूचित किया जाएगा
gic assistant manager exam date

GIC Assistant Manager Form Fees

श्रेणीआवेदन शुल्कGST (18%) सहित कुल राशि
सामान्य (General)₹1,000₹1,180
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹1,000₹1,180
अनुसूचित जाति (SC)छूट (शुल्क नहीं)
अनुसूचित जनजाति (ST)छूट (शुल्क नहीं)
दिव्यांग (PWD)छूट (शुल्क नहीं)
महिला उम्मीदवारछूट (शुल्क नहीं)
GIC और GIPSA सदस्य कंपनियों के कर्मचारीछूट (शुल्क नहीं)
Application fees

How to Apply for GIC Recruitment Assistant Manager

GIC असिसटेंट मैनेजर के लिए आवेदक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन कर सकते है। या इस भर्ती के डायरेक्ट लिंक पर जा कर आवेदन कर सकते है। आवेदकों से अनुरोध है की इस भर्ती को आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े। ऑफिसियल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है।

GIC Recruitment Assistant Manager Official Notification PDF  – Click Here

Official WebsiteClick Here

Online Apply Link- Click Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment